अन्नपूर्णा मुहिम: संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम से असहाय परिवार को मिला जीवनभर का सहारा

कोरबा, 26 अगस्त 2025। संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम ने एक बार फिर से असहाय परिवार को जीवनभर का सहारा दिया है। इस मुहिम के तहत, कोरबा के ग्राम प्रेमनगर में रहने वाली जसवीर कौर को राशन की किट, तिरपाल, चादर, पहनने के कपड़े, बाल्टी, गैस सिलेंडर सेट और अन्य जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान की गई।
जसवीर कौर का जीवन संघर्ष और अभाव से भरा है। उनके पति के निधन के बाद, वे अकेली रह गईं और शारीरिक कमजोरी के कारण वे काम करने में असमर्थ हैं। अन्नपूर्णा मुहिम के सेवादारों ने उन्हें आजीवन सहारा देने का संकल्प लिया है।
इस भावुक सेवा कार्य में प्रमुख रूप से पंकज दास, जगत दास, अजय कुर्रे, पंचराम पाटिल, अवध बिहारी पटेल, संतोष महंत (वकील) आकाश दास, हरवंस गबेल, गोपाल केंवट एवं अन्य सेवादारों ने योगदान दिया।
संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से चल रही अन्नपूर्णा मुहिम देशभर में जरूरतमंदों को राहत और सम्मान दे रही है। यह मुहिम केवल सहायता का साधन नहीं है, बल्कि यह एक क्रांति है – जो साबित करती है कि सच्चा धर्म केवल मंदिरों या पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा में है।