अनूपपुर में रेत माफियों के हौसले दबंग: प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट कर छुड़ा ले गए रेत का ट्रैक्टर, FIR, घायल

[ad_1]

अनूपपुर22 मिनट पहले

कोयलांचल क्षेत्र में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। 3 अक्टूबर को ऐसी ही एक वारदात घटित हुई। जिसमें मुखबिर से मिली सूचना के बाद चोरी की रेत पकड़ने गए प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि आरोपी ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए।

घायल प्रधान आरक्षक ने भालुमाड़ा थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। भालुमाड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिली थी कि बदरा में रेत चोरी की जा रही है। जिसके बाद विश्वजीत मिश्रा नामक आरक्षक को अपनी मदद के लिए बुलाया। दोनों बाइक से बदरा पहुंचे। जहां ट्रैक्टर में रेत का परिवहन पाया। वाहन चालक से जब तक रेत के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। तभी वहां दीपू उर्फ दीपक सिंह आ गया। उसने प्रधान आरक्षक के साथ झूमा झटकी प्रारंभ कर दी। इसी बीच चालक रेत खाली कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध भालूमाड़ा थाने में धारा 379, 414, 186, 353, 332, 225, 109, 114 तथा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इस संबंध में एएसपी अभिषेक राजन ने कहा कि शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button