अनूपपुर में मारपीट करने वाला युवक गिरफ्तार: गाली देते हुए कॉलर पकड़ा, आरोपियों ने पीटने के बाद निकाला पिस्टल, हथियार और बाइक जब्त

[ad_1]
अनूपपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोतमा थाना अंतर्गत मारपीट के दौरान पिस्टल निकालने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ से लोगों में दहशत का माहौल है। छोटी-मोटी घटनाओं में चाकूबाजी करना आम बात सी हो गई है।
शिकायत करते हुए करण सिंह बरगाही पुत्र अखिलेश सिंह बरगाही (18) निवासी ग्राम कोतमा वार्ड न. 05 पुरानी बस्ती ने बताया की कक्षा 12वीं में पढ़ता हूं। रात 9.30 बजे अपने दोस्त अनुराग चौबे को दशहरा मिलने के लिए अपने दोस्त राम गुप्ता के मोबाईल से फोन कर बुलाया। अनुराग चौबे मुझसे करीब 10.00 बजे रात कोतमा रेलवे स्टेशन के बाहर सीढी के पास मिलने आया। अनुराग चौबे से बात करने लगा तभी ग्राम भालूमाडा का सूजाल प्रजापति एवं संजय सूर्यवंशी लहसुई कैंप के रवी दिनकर के साथ मेरे पास आए। तीनों मुझे मां-बहन की गाली देते हुए मेरा कॉलर पकड़ कर मारने लगे। मैं बोला क्यों मार रहे हो ? तभी सूजाल प्रजापति ने एक पिस्टल निकालकर मेरे सीने पर लगाते हुए बोला तुम्हें जान से मार डालूंगा।
बाइक छोड़कर भागा
लड़ाई झगड़ा देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ विजय कुमार एवं महिला स्टाफ नैना सिंह आ गई। जिन्होनें मुझे बचाया। सुजल प्रजापति अपनी गन संजय सूर्यवंशी को देकर अपनी बाइक छोड़कर रवि के साथ मौके से फरार हो गया। मामला कायम कर पिस्टल और एक गाड़ी सहित आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
Source link