अनूपपुर में नकली किन्नर को पीटा: भालूमांड़ा क्षेत्र में रुपए मांग रहा था युवक, किन्नरों ने कपड़े उतारकर बाल काटे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • The Youth Was Asking For Money In Bhalumanda Area, The Eunuchs Took Off Their Clothes And Cut Their Hair

अनूपपुर7 घंटे पहले

भालूमांड़ा थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी में गुरुवार को नकली किन्नर पकड़ा गया। यह युवक किन्नर बनकर लोगों से रुपए वसूल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर कोतमा के किन्नर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नकली किन्नर को पकड़कर उससे मारपीट की। कपड़े उतारकर उसके बाल काट दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

किन्नरों ने बताया कि मोती नाम के युवक जोकि दरसागर निवासी है। वह नकली किन्नर बनकर रुपए मांग रहा था। उसको पकड़कर कपड़े उतारकर बाल काटे गए। युवक को पकड़कर थाने भी ले गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर लौटा दिया। पकड़ा गया युवक अपनी सफाई देता नजर आया। किन्नरों का कहना है कि ऐसे लोगों के कारण किन्नर बदनाम हो रहे हैं। यह बाजार रुपए मांगकर शराब पीता है। इसकी इस हरकत से लोग हमारी इज्जत नहीं कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button