अनूपपुर जिले में नाबालिग से छेड़छाड़: युवती के भाई को दी जान से मारने की धमकी, कोतमा थाने में केस दर्ज

[ad_1]
अनूपपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोतमा थाना अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के भाई को धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक युवक एक साल पहले अपने नाना के घर में रहने आया था। वह मेरी मम्मी और मुझसे हंसी मजाक करता था। इस कारण उसे जानते हैं। कुछ दिन पहले वह मुझसे कहने लगा मैं तुम्हे पसंद करता हूं। पीड़िता ने उसे मना कर दिया। 7 अक्टूबर को मैं कोचिंग जा रही थी। आरोपी मेरे पीछे आया और बोला कि मैं तेरे को भगा ले जाऊंगा। पीड़िता ने पूरी घटना घर में बताई, आरोपी के परिवार वाले ने पीड़ित के घर आकर माफी मांग ली थी। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
रविवार को दोपहर करीब 12.00 बजे पीड़िता अपने घर से तैयार होकर बाहर निकली थी। बाहर उसका भाई था। आरोपी ने कहा कि मेरे साथ फोटो खींचा ले, मना करने पर उसके दोस्त हंसने लगे। आरोपी आकर मेरे भाई और उसके दोस्तों को गालियां देकर मारने की धमकी देने लगा। मुझे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक ने कहा कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा। मेरा भाई से मारपीट की। उसके दोस्त बीच बाचव करने आए तो आरोपी धमकी दे रहा था कि जहां पाऊंगा वहीं तेरे को मार डालूंगा।
Source link