अनूपपुर के बिजुरी थाना में हादसा: कोयला चोरी करने ट्रेन पर चढ़ा युवक ओएचई लाइन से झुलसा

[ad_1]
अनूपपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत रविवार को मालगाड़ी में कोयला चोरी करने के लिए चढ़ा युवक गंभीर घायल हो गया। युवक ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घायल युवक नारद कोल पिता भैयालाल (26) निवासी मोहाड़ा दफाई का रहने वाला है। रविवार दोपहर करीब दो बजे गलैय्या टोला के समीप सिग्नल न मिलने के कारण एक मालगाड़ी खड़ी थी। युवक कोयला चोरी के लिए मालगाड़ी पर चढ़ गया। मालगाड़ी के ऊपर चढ़ते ही ओएचई लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने रेलवे स्टाफ को दी। बिजुरी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ स्टाफ ने घायल युवक को मालगाड़ी बोगी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
Source link