अनूठी शस्त्र पूजा: खिलाड़ियों ने श्रद्धा से खेल सामग्री व मैदान का पूजन कर मनाया दशहरा

[ad_1]
मंडला31 मिनट पहले
विजयादशमी पर्व पर आमतौर पर शस्त्र पूजा की परंपरा है। लेकिन मंडला के स्टेडियम में विजयदशमी पर खिलाड़ी खेल के मैदान एवं अपनी खेल सामग्री की पूजा करते हैं। पूरी श्रद्धा भक्ति से पूजन करते खिलाड़ियों से भरा मैदान अपने आप में न केवल अनूठा है बल्कि इससे एक खिलाड़ी के लिए खेल के उपकरण और मैदान का महत्व झलकता हैं। सेव स्टेडियम ग्रुप के तत्वावधान में यह पूजन कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
सत्य और धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर हिंदू अपने अस्त्र-शस्त्र की पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि अस्त्र-शस्त्र के तौर पर बंदूक, तमंचे या फिर तीर, तलवारों की ही पूजा की जाए। स्थानीय स्टेडियम में जिले के करीब 200 खिलाड़ियों ने विजयादशमी पर्व पर अपनी खेल सामग्री और मैदान की आराधना की।
श्रद्धा-भक्ति एवं विधि-विधान से हुई इस पूजा में पुजारी के मंत्रोच्चार के साथ खिलाड़ियो ने अपने बल्ले, बॉल, फुटबाल, पहलवानो ने अपने गदा, बैंडमिटन प्लेयर ने अपने रैकेट, खेल की किट आदि की पूजा कर मां शक्ति से आशीर्वाद मांगा कि जिले की खेल प्रतिभाएं आगे बढ़कर किसी सितारे की तरह देश और दुनिया में चमके।
इस दौरान स्वामी शरदात्मानंद महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, विनोद कछवाहा, शैलेष दुबे, समीर बाजपेयी सहित सेव स्टेडियम ग्रुप के सदस्य, जिले भर से आये खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





Source link