जहर से पहले छात्राओं ने खाई थीं पैन किलर टेबलेट्स: मोबाइल में ना वॉट्सऐप मिला, ना इंस्टाग्राम

[ad_1]
इंदौर2 घंटे पहलेलेखक: अमित सालगट
आष्टा से इंदौर आकर जहर खाने वाली सहेलियों के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों सहेलियों ने आष्टा के मेडिकल स्टोर से पैन किलर टेबलेट्स और जहर खरीदा था और बस में बैठने से पहले तीनों ने पैन किलर गोलियां खा ली थीं।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वे पहले भोपाल जाने वाले थीं, मगर बस नहीं मिलने के चलते वे इंदौर आ गईं। फिलहाल इस मामले में आगे भी जांच की जा रही है। परिवार से अनबन और दोस्त से झगड़े के एंगल पर जांच कर रही पुलिस…
शुक्रवार को आष्टा से इंदौर आईं पलक उर्फ पायल, पूजा और आरती नाम की तीन छात्राओं ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसमें से आरती का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी दोनों छात्राओं की मौत हो चुकी है। जिनका शनिवार को एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इस घटना की जांच पुलिस दो एंगल से जांच कर रही है। पूछताछ में ये बात सामने आई है कि तीनों छात्राओं की परिवार से लगातार अनबन होती रहती थी। इसके कारण वे व्यथित थीं। वहीं दूसरे एंगल में एक दोस्त से झगड़ा होने की बात भी सामने आई है।

भंवरकुआ TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पूछताछ में लड़कियों के आष्टा में ही दर्दनिवारक गोलियां खाने की बात पता चली है।
आष्टा में खाईं पैन किलर टेबलेट
भंवरकुआ TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती छात्रा से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि उन्होंने आष्टा के ही एक मेडिकल स्टोर से पैन किलर की काफी सारी टेबलेट और जहरीला पदार्थ खरीदा था। बस में बैठने के पहले उन्होंने पैन किलर की टेबलेट खा लीं। इस दौरान दो सहेलियों को तो उल्टी हो गई, जबकि एक को कोई असर नहीं हुआ। फिलहाल ये पता नहीं चला है कि आष्टा के किस मेडिकल स्टोर से उन्होंने ये दवा खरीदी थी। इसकी पड़ताल की जा रही है।

मृतक पलक उर्फ पायल। बताया जा रहा है कि पलक का उसके दोस्त रोहित से झगड़ा हो गया था।
एप्पल अस्पताल के सामने गार्डन में खाया जहर
बस से इंदौर आकर तीनों सहेलियां तीन इमली पर उतरी और यहां से वे एप्पल अस्पताल के सामने बने एक गार्डन में पहुंची। यहां एक सहेली ने अपने दोस्त रोहित को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद जब उससे संपर्क हुआ और उन्होंने उसे मिलने बुलाया तो उसने मिलने आने से मना कर दिया। जिसके बाद पहले एक सहेली ने जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद दोनों सहेलियों ने एक-एक कर जहर खा लिया। आरती को जहरीले पदार्थ की दुर्गंध आई तो उसने वह पदार्थ थूक दिया था।
कुछ महीने पहले ही बदला था मोबाइल
TI ने बताया कि पलक का मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उसमें दो वीडियो मिले हैं। इसमें एक वीडियो संभवत: उनके स्कूल के बाहर का है, जबकि दूसरे वीडियो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिनमें काफी सारी गोलियां हैं। दोनों ही वीडियो आष्टा के हैं और 28 अक्टूबर को ही बनाए गए थे। ये बात सामने आई है कि पलक ने कुछ माह पहले ही मोबाइल बदला था। इससे पहले वह दूसरा मोबाइल चलाती थी। परिवार से जानकारी मिली है कि पलक के पास दूसरा सिम कार्ड था। बैलेंस खत्म होने के चलते दोनों सहेलियों में से ही एक ने उसे ये दूसरी सिम दी थी।

पूजा और आरती ने भी जहर खाया था, इनमें से पूजा की मौत हो गई। जबकि आरती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ना वॉट्सऐप, ना इंस्टाग्राम, मिला सिर्फ स्नेप चैट
TI ने बताया कि इस मामले में पलक का मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब इस फोन को चेक किया गया तो इसमें ना तो वॉट्सऐप और ना ही इंस्टाग्राम एप्लिकेशन मिली। इसमें स्नेप चैट एप्लिकेशन मिली। जिसमें सिर्फ कुछ ही लोगों के नाम मिले है। संभवत: ये परिवार के लोग और दोस्त हो सकते है। इसकी पूरी जांच करवाई जा रही है।
दोस्त को तलाश रही पुलिस
इस मामले में पुलिस उस रोहित नाम के दोस्त को तलाश रही है, जिसका नाम इस मामले में सामने आया है। हालांकि उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस को ये पता नहीं चला है कि रोहित इंदौर में कहां रहता है। वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती आरती की हालत स्थिर बनी है। उसकी हालत ठीक होने पर पुलिस एक बार फिर उससे पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
ये खबर भी पढ़ें…
इंदौर में 3 छात्राओं ने खाया जहर, 2 की मौत:स्कूल से बंक मार रीजनल पार्क गईं; एक का दोस्त से झगड़ा हुआ था

इंदौर में तीन छात्राओं ने रीजनल पार्क में देर शाम जहर खा लिया। इनमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्राएं आष्टा से स्कूल में बंक मारकर यहां पहुंची थीं। एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link