अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने सावन सोमवार पर परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर में टेका माथा

मुंबई। रुपाली गांगुली हर भारतीय घर में पहचाना जाने वाला नाम बन चुकी हैं, और इसकी वजह है उनकी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस। सालों से वो कई टीवी शोज़ का हिस्सा रही हैं, लेकिन ‘अनुपमा’ का किरदार उन्हें एक अलग ही ऊँचाई पर ले गया और उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई। रुपाली गांगुली की एक्टिंग ने उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई है। विदेशी दर्शक भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनके प्रोफेशनल और पर्सनल पलों का खूबसूरत मेल है। आज रुपाली ने अपने आध्यात्मिक सफर की एक झलक शेयर की — वो अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित पवित्र महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और आभार व्यक्त किया।

तस्वीरों में रुपाली गांगुली मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लेते, प्रसाद लेते और सच्चे मन से प्रार्थना करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने अपने पति के साथ महाकालेश्वर मंदिर के बाहर भी तस्वीरें खिंचवाईं। एक शांत पल में वो मंदिर में मौजूद गाय की प्रतिमा के कान में प्रार्थना करती नजर आईं, दअरसल यह एक परंपरागत तरीका माना जाता है जिससे मनोकामनाएं सीधे भगवान तक पहुंचती हैं।
काम के मोर्चे पर, रुपाली गांगुली अपने आइकॉनिक किरदार ‘अनुपमा’ में लगातार चमक बिखेर रही हैं। यह शो आज भी टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी पाने वाले धारावाहिकों में शामिल है, और रुपाली इसकी जान हैं। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और गहराई से भरे इमोशन्स ने लाखों दर्शकों का दिल जीता है। सालों की मेहनत और लगन से वो हर घर का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं, और उनके फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह उनकी इस खूबसूरत सफर के दीवाने हैं।