पटाखा दुकान में चोरी: 50 हजार रुपए की आतिशबाजी ले भागे 6 बदमाश, दुकानदार पीछे गया तो कर दी पिटाई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • 6 Miscreants Ran Away With Fireworks Worth 50 Thousand Rupees, The Shopkeeper Went Back And Beat Him Up, Police Reached The Spot

श्योपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार की रात करीब 7 बजे छह अज्ञात आरोपियों ने एक दुकान से 50 हजार रुपए कीमत की आतिशबाजी चोरी कर ली। वह चोरी की गई आतिशबाजी को लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो पाते उससे पहले दुकानदार को पता लग गया और वह इन चोरों के पीछे भागने लगा।

इन चोरों ने सुनसान जगह पर पहुंचकर दुकानदार की जमकर मारपीट भी की लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और जोर- जोर से आवाज लगाकर मदद मांगना शुरू कर दिया। इस पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से भाग गए।

इस दौरान वह कुछ आतिशबाजी को चुरा कर ले गए और कुछ को खेतों में छुपा गए, जिसे दुकानदार ने पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद खेतों से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला शहर के वीर सावरकर स्टेडियम का है। बताया गया है कि, घनश्याम राठौर नाम के व्यक्ति ने वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में आतिशबाजी की दुकान लगाई थी। सोमवार रात करीब 7 बजे जब वह घर जाने की तैयारी करने लगे, तब दुकान के पीछे लगी पॉलिथीन को पांच से छह अज्ञात चोरों ने ब्लेड से फाड़ दिया और दुकान में रखे आतिशबाजी के बोरों को चुराकर वहां से निकलने लगे।

तभी दुकानदार ने उन्हें देख लिया और वह उनके पीछे भागने लगा। चोर सुनसान रास्ते से धान के खेतों तक पहुंच गए, दुकानदार भी उनके पीछे-पीछे उनके पास पहुंच गया। तभी चोरों ने मिलकर दुकानदार की जमकर मारपीट की और उसे धमकी भी दी। लेकिन, दुकानदार ने हार नहीं मानी और वह जोर-जोर से आवाज लगाकर लोगों से मदद मांगने लगा।

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया, इस पर पुलिस 5 से 7 मिनट के भीतर वहां पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर बोरों को धान के खेत में छुपा कर भाग गए। कुछ को अपने साथ भी ले गए।

पुलिस ने मौके से दो बोरे आतिशबाजी बरामद कर ली है और दुकानदार घनश्याम राठौर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में कोतवाली टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, फोन पर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी, पता चला है कि कुछ 5 से 6 अज्ञात लोगों ने दुकान से आतिशबाजी चोरी करके दुकानदार की मारपीट भी की है। उनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button