National

अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया तोड़कर नाले में गिरी, चालक की मौत

हरदोई, 10 नवम्बर सांडी थाना क्षेत्र के सांडी तिराहा पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसमें चालक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर का रहने वाला राम लड़ैते पुत्र रामविलास बरौली(बरौलिया) से वापस अपने गांव आ रहा था, उसी समय सांडी तिराहा हरपालपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराया और पुलिया तोड़कर नाले में जा गिरा, जिसमें चालक रामलड़ैते की दबकर मौके पर मौत हो गई।मृतक छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button