अनाज मंडी में रावण पुतले पर से 3 गिरे, घायल: नवचंडी मैदान में कल जलेगा रावण, स्टेडियम व SN कॉलेज ग्राउंड पर दहन

[ad_1]

खंडवा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नवचंडी मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम कल होगा। - Dainik Bhaskar

नवचंडी मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम कल होगा।

खंडवा में दशहरा उत्सव के दौरान नई अनाज मंडी में रावण का पुतला खड़ा करते हुए तीन युवक गिरने घायल हो गए। दादाजी वार्ड निवासी युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 35 से 40 फिट ऊंचे रावण के मुंह फिट करने चढ़े थे। अचानक तेज हवा की वजह से गिर गए। घायलों के नाम राजू, मोहन और जगदीश है।

इधर, बारिश के कारण नवचंडी मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बाबा गंगाराम ने बताया, अब रावण दहन गुरुवार को होगा। वहीं, सिंधी समाज का नेहरू स्कूल ग्राउंड रावण दहन कार्यक्रम हुआ। सिविल लाइन स्थित स्टेडियम व एसएन कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन कार्यक्रम हुआ। शहर के गली-मोहल्लों में बने रावण पुतलों का दहन किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button