अनाज चोरी मामले में 3 आरोपी पकड़ाए: कल्याणपुरा पुलिस ने चोरी गए सोयाबीन-चना के कट्टे और कपास गठान की बरामद

[ad_1]

झाबुआ4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

झाबुआ की कल्याणपुरा पुलिस ने पिछले दिनों अनाज व्यापारी के यहां से हुई चोरी का खुलासा किया है। कल्याणपुरा में दादुसिंह चौहान की दुकान में रखे सोयाबीन-चने और कपास की चोरी हुई थी। कल्याणपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात आोरपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकता शुरू की थी।

पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर के मुताबिक थाना कल्याणपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भगोर में खड़ी पिकअप में अनाज है, वाहन के साथ मौजूद लोग बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो तीनों ने दौड़ लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अनाज चोरी करना कबूल किया है।

एसडीओपी सोनू डावर ने बताया कि पुलिस 21 कट्टे सोयाबीन पिकअप से और 80 कट्टे सोयाबीन टिटिया डामोर के घर से बरामद किए हैं। इसके साथ पुलिस ने 101 क्विंटल सोयाबीन कट्टा, 4 कट्टा चना और 3 गठरी कपास की बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए हैं। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी टेटिया डामोर, दिनेश हेलोद, सुरेश हेलोद को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी कांतिया डामोर और मुकेश हेलोद फरार हैं, पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button