राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटी: गृहमंत्री को कांग्रेस विधायक का ज्ञापन; ओवैसी बोले- शिवराज जी बताएं, जेलर को इनाम देंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Muslim Youth Shaved In Rajgarh District Jail, Madhya Pradesh Latest News And Updates, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, Arif Masood, Home Minister Narottam Mishra
राजगढ़/भोपाल28 मिनट पहले
युवकों के पहले और अब के फोटो।
राजगढ़ जिला जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटने का मामला तूल पकड़ गया है। भोपाल में आज कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
उधर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा- दाढ़ी रखने से कोई पाकिस्तानी हो जाता है क्या? क्या CM शिवराज सिंह चौहान जेलर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या उसकी इस हरकत के लिए उसे इनाम देंगे?

मुस्लिम समाज के लोग भी जता चुके विरोध…
मामला तब सामने आया था, जब शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने राजगढ़ में घटना का विरोध जताया। उन्होंने जेलर के खिलाफ कलेक्ट्रेट में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जेलर पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों ने आरोप लगाया कि जेल की व्यावस्था धर्म विरोधी है।

जेल से छूटने के बाद शुक्रवार को युवकों ने समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की थी। जेलर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जा रही है।
जानिए, क्या है मामला…
राजगढ़ जिले के जीरापुर में रहने वाले कलीम खान ने बताया कि 13 सितंबर को उसे शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेजा गया था। उसके साथ वहीद, तालिब, आरिफ और सलमान भी थे। 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जेलर एनएस राणा इंस्पेक्शन पर आए थे। हमें देखते ही भड़क गए। बोले- तू पाकिस्तान से आया है क्या? ये कहकर उन्होंने दाढ़ी कटवा दी। कलीम ने बताया कि वह 8 साल से दाढ़ी रखता था। 14 को ही जेल से रिहा होने पर उसने कार्रवाई की मांग की।
जेलर बोले, जेल में धर्म के अनुसार दाढ़ी-बाल रखने की छूट
जेलर एनएस राणा का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। हमारे यहां रोजाना 8 से 10 लोग आते हैं। कौन आता है, कौन जा रहा है, मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। धर्म के अनुसार जेल में दाढ़ी बाल रखने की अनुमति है। ये जो भी लोग हैं, ये फालतू का इश्यू बना रहे हैं। हालांकि, मैंने उसकी पहले की फोटो देखी। उसने एक हाथ की काफी लंबी दाढ़ी रखी थी। जेल के कुछ प्रावधान हैं। इसी मैनुअल के अनुसार दाढ़ी छंटवाई गई होगी। इसके अलावा दाढ़ी कैसे कटी, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यहां अगर कोई अपने धर्म का हवाला देता है, तो जेल में उसके दाढ़ी-बाल नहीं काटे जाते हैं। जो हवलदार दाढ़ी बनवाता है, वह भी इसको समझता है।
Source link