Chhattisgarh

अद्वितीय है नवागढ़ के गणेश जी, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

बेमेतरा, 27 अगस्त । तांत्रिक विधा से कोई 1321 साल पूर्व नवागढ़ में तत्कालीन राजा द्वारा स्थापित सिद्ध शमी गणेश मंदिर की अपनी अलग ही ख्याति है, गणेश जी के दर्शन मात्र से मनोकामना की पूर्ति होती है, मंदिर के ठीक सामने शमी वृक्ष की अलग महत्ता है, गणेश पूजन के बाद शमी दर्शन, स्पर्श से शनि का प्रकोप कमजोर पड़ जाता है, धर्म के मर्म को जानने वाले बताते हैं कि गणेश जी के सामने शमी का वृक्ष एक दुर्लभ संयोग है।

अविभाजित मध्यप्रदेश में इसकी गिनती इकलौते मंदिर के रूप में की जाती रही है,मंदिर परिसर में अष्टकोणीय कुआं पुरातन महत्ता के प्रमाण है, मंदिर का कोई डेढ़ दशक पूर्व जीर्णोधार कराया गया है जिसके बाद अष्ट कोणों में देश के सिद्ध एवम दुर्लभ गणेश जी की प्रति मूर्ति के दर्शन भक्तो को परिक्रमा के दौरान होते हैं।

सिद्ध टेक , गिरिजात्मज पुणे, चिंतामणी पुणे, महा गणपति, वरद विनायक, मयूरेश्वर, बल्लालेश्वर, विघ्नेश्वर के दर्शन कर भक्त धन्य हो जाते है, नवागढ़ के सिद्ध गणेश मंदिर की धार्मिक महत्व को वर्षो पूर्व गीता प्रेस ने अपने धार्मिक पत्रिका में प्रकाशित कर विश्व पटल पर नवागढ़ की धार्मिक केंद्र को रोशन किया, वर्तमान में मंदिर परिसर तीर्थ स्थली बन गई है, शिव लिंग, दुर्गा माता, राधा कृष्ण, राम दरबार, हनुमान जी की मूर्ति भक्तो ने स्थापित की है, मंदिर भक्ति की अटूट आस्था के साथ साथ कई रहस्य समेटे हुए हैं।

नवागढ़ नगर के हृदय में विराजित गणेश जी की पूजा करने पुरे साल भर राज्य ही नही देश के कोने कोने से भक्त आते हैं, नगर के प्राचीन मंदिर , बावली, तालाब, हमारी धर्म संस्कृति की मजबूती के प्रमाण है।

इस संबंध में नवागढ़ के पंडित प्रवीर दत्त दुबे बताते हैं कि यह बहुत ही पुराना गणेश मंदिर है इनके दर्शन से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और यहां बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं यहां तक की कई बार यहां विदेश से भी अंग्रेज लोग दर्शन लाभ ले चुके है।

इस संबंध में गणेश मंदिर के सदस्य भानु सोनी ने बताया कि ये मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर तंत्र विद्या वाला है यहां बहुत दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आशिर्वाद लेके जाते है इस मंदिर प्रांगण में समय-समय पर धार्मिक आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।

Related Articles

Back to top button