अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से ज्यादा मरीज हुए लाभान्वित

सूरजपुर, 04 जनवरी I अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के प्रेमनगर तहसील की 6 ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सहभागिता के तहत गत शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में ग्राम उमेश्वरपुर, तारकेश्वरपुर, श्यामपुर, लक्ष्मीपुर, पार्वतीपुर और कोटल के रहनेवाले 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।

स्वास्थ्य शिविर परसा केते कोलियरी लिमिटेड के जनरल फिजिशियन डॉ चंद्रा कुमार के मार्गदर्शन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग, सूरजपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस सिंह के सहयोग से आयोजित हुआ। इस निःशुल्क विशेष चिकित्सा शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय मरकाम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय साहू, मनोचिकित्सक डॉ. राजेश पैकरा तथा प्रेमनगर प्रखंड के उमेश्वरपुर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार साहू एवं डॉ. रजनीश गौतम ने मरीजों का उपचार किया। सभी मरीजों को उपचार के बाद मुफ्त में दवाइयां भी दी गयी।

Related Articles

Back to top button