Chhattisgarh

अदाणी ने जगन्नाथ रथयात्रा के दर्शन के अनुभव को साझा किया, कही ये बातें…

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन के अनुभव को साझा करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन का सौभाग्य पाकर वे धन्य हुए।

अदाणी के शब्दों में
अदाणी ने कहा कि भक्तों के बीच साक्षात भगवान को देखना, विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा का अनुभव है। यह रथ यात्रा आस्था, सेवा और एकता का विराट स्वरूप है, जो मन, बुद्धि और आत्मा, तीनों को आनंदित कर देती है।

अदाणी ने व्यक्त की आभार
अदाणी ने प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद दिया, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है।

अदाणी की कामना
अदाणी ने महाप्रभु की कृपा पावन राज्य ओडिशा समेत, भारत और भारतवासियों पर सदा बनी रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि जय जगन्नाथ!

अदाणी के अनुभव का महत्व
अदाणी के इस अनुभव ने लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनने का अवसर प्रदान किया, जो सदैव उनके जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा।

Related Articles

Back to top button