अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे अरी थाना: अपराधों की देखी स्थिति, TI समेत स्टाफ की ली बैठक, कहा- लापरवाही पर होगी कार्यवाही

[ad_1]
सिवनी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी जिले के थानाें और चौकियों का वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं। इसके तहत वे अरी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी से अपराधों की स्थिति और पेंडेंसी को जल्द क्लीयर करने के निर्देश दिए हैं।
चेक किया रजिस्टर
थाना पहुंचते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। थाने में दर्ज अपराधों के संबंध में थाना प्रभारी डीआर शरणागत से जानकारी ली।
त्यौहार में असामाजिक तत्वों पर रखें नजर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत अरी थाना में कामकाज सामान्यतः ठीक पाया। साथ ही थाने में पर्यावरण के मद्देनजर हरे-भरे पेड़-पौधे अधिक संख्या देखे गए। इसके साथ ही थाना प्रभारी डीआर शरणागत को निर्देश दिया कि क्षेत्र में कोई भी शिकायत करने पहुंचे तो उसे उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। दीपावली पर्व में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। उन पर कड़ी नजर रखें, आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त व्यक्तयों पर कार्यवाही करें।
कर्मचारियों की ली बैठक
अरी थाना में 5 एएसआई, 4 हेड कांस्टेबल और 9 पुरुष आरक्षक एक महिला आरक्षक सहित 10 आरक्षक क्षेत्र की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। जिनकी बैठक लेकर उन्हें हिदायत दी कि यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
सावधानी पूर्वक त्यौहार मनाने की समझाइश
साथ ही क्षेत्रवासियों से कहा कि सावधानी पूर्वक दीपावली पर्व मनाए। आतिशबाजी करते समय अपना ख्याल रखें। बच्चों को फटाखे से दूर रखें।

Source link