अतिक्रमण हटाने गई टीम से भिड़ा युवक, हिरासत में: गोवर्धन सागर की जमीन पर अतिक्रमण की 28 दुकानें हटाने पहुंची प्रशासन की टीम

[ad_1]

42 मिनट पहले

उज्जैन के गोवर्धन सागर के पास लगी अवैध दुकान और मकानों को हटाने के लिए प्रशासन की टीम के साथ नगर निगम और पुलिस के अमले ने कार्यवाही करते हुए गोवर्धन सागर की जमीन पर बनी 28 दुकाने हटाने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान कुछ लोगो ने विरोध किया तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है।

अंकपात रोड स्तिथ गोवर्धन सागर की जमींन पर कई वर्षो से अवैध दुकान संचालित हो रही थी। इसी तरह कुछ लोगो ने सागर की जमीन पर अवैध मकान भी तान लिए थे। बुधवार को अल सुबह दुकान खुलने से पहले नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही शुरू की। एसडीएम कल्याणी पांडेय ने बताया की ग्रीन ट्यूब्यूनल कोर्ट के आदेश के बाद गोवर्धन सागर पर 28 अस्थाई अवैध दुकानों को हटाने की कार्यवाही शुरू की है। इन सभी दुकानदारों को विधिवत पहले नोटिस दिया गया था इसके बाद भी इन लोगो ने अपनी दुकाने नहीं हटाई तो आज कार्यवाही कर सभी 28 दुकानों को हटाया जा रहा है। इसके बाद गोवर्धन सागर की जमीन पर बने सात मकानों को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी।

विरोध कर रहे युवक को हिरासत में लिया

नगर निगम की टीम जब जेसीबी मशीन से दूकाने हटाने का कार्य कर रही थी इस दौरान एक दुकानदार ने अतिक्रमण हटाने की मुहीम का विरोध किया और पुलिस ने भीड़ गया। मौके पर मौजूद चिमनगंज थाना प्रभारी और उनकी टीम ने बल पूर्वक उसे पीटकर हिरासत में ले लिया। इस दौरान युवक सामान खाली करने का समय देने की गुहार लगाता रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button