अतिक्रमण हटाने के मामले में कूदे BJP नेता और सांसद: पुष्करानंद महाराज के समर्थन में उतरे सांसद, बोले – प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया को आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- MPs Came Out In Support Of Pushkaranand Maharaj, Said The Administration Did Not Remove The Encroachment, I Will Sit On A Fast Unto Death
बुरहानपुरएक घंटा पहले
लोधीपुरा में रविवार शाम 5 बजे एक मंच से खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को यह कहना पड़ा कि अगर प्रशासन ने 3 नवंबर तक सीमांकन नहीं किया तो 4 नवंबर को मैं खुद यहां आमरण अनशन पर बैठ जाउंगा।
वहीं पुष्करानंद महाराज ने भी दोहराया कि 4 तारीख तक समस्या का निराकरण नहीं होता तो समाधी लूंगा। हालांकि इसी बीच तहसीलदार ने पत्र जारी कर 3 नवंबर को सीमांकन कराने की बात कही है। तब 4 दिन से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य माने और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, हर्षवर्धन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने ज्यूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया।
गौरलब है कि 1 दिन पहले शनिवार शाम उदासीन आश्रम इतवारा के महंत स्वामी पुष्करानंद महाराज ने लोधीपुरा में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चल रही है। अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल को समर्थन देते हुए कहा था कि मैं उमेश मुनि महाराज ने जो प्रखंड चलाया था उसे मैं पूरा करूंगा। अगर शासन-प्रशासन ने नहीं सुना तो उनको चेतावनी देता हूं कि 3 दिन के अंदर सुनवाई नहीं हुई तो ईंट से ईंट बजा दूंगा, रोड जाम कर दूंगा, समाधी ले लूंगा। अब सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने चेतावनी दी कि समस्या का हल नहीं हुई तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगा।
सीमांकन के लिए तहसीलदार ने जारी किया पत्र, SDM को मंच पर बुलाया
आंदोलन स्थल पर SDM दीपक सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने सीमांकन के लिए समिति गठित कर पत्र जारी कर दिया है। 3 नवंबर को भूमि का सीमांकन कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। समिति में राजस्व निरीक्षक संतोष पाटिल, सुरेश राय, देवेश डोंगरे, बसंतीलाल बामनिया, शंकरलाल जोशी, पटवारी प्रहलाद चौधरी, राजेंद्र पाटिल, वर्षा मालवीय को शामिल किया गया है।

यह है पूरा मामला
दरअसल लोधीपुरा में 27 अक्टूबर से इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे। सदस्यों की मांग है कि दरगाह ए हकीमी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में सरकारी, निजी, किसानों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता आंदोलन जारी रहेगा।
दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट द्वारा ग्राम लोधीापुरा, ऐमागिर्द, शाहदरा और बोरगांव खुर्द सरकारी, आम रास्तों, गौ चरण की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इसे लेकर आंदोलन किया जा रहा था।
यह लोग बैठे थे आंदोलन में
रविवार को आंदोलन के चौथे दिन योगेश पाटिल, चूड़ामन हंकारे, तुषार महाजन, योगेश महाजन, राजेश साखरे, शिवकुमार पासी, आलोक मिश्रा, प्रदीप पारसकर, आकाश साखरे आदि अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।
इन संतों ने दिया था समर्थन
महंत स्वामी पुष्करानंद महाराज उदासीन आश्रम, नर्मदानंद गिरी महाराज, पंडित योगेश चतुर्वेदी, बाल्या महाराज, शिवसेना के आशीष शर्मा, हिन्दू महासभा के दिनेश सुगंधी पंडित भूषण पाठक ने आंदोलन को समर्थन किया।
Source link