अतिक्रमण-गंदगी को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल: इच्छेश्वर हनुमान समिति के लोग- कहा, 8 माह से मांगों की नहीं हो रही सुनवाई

[ad_1]

बुरहानपुरएक घंटा पहले

लोधीपुरा में दरगाह ए हकीमी द्वारा लोधीपुरा, ऐमागिर्द, शाहदरा और बोरगांव खुद में आम रास्तों व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इसे लेकर एक माह पहले क्षेत्र के रहवासियों ने 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर अब गुरूवार से चमत्कारी इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई। जिसे शिवसेना, हिन्दू महासभा, हिन्दू जागरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी आदि संस्थाओं के अलावा रहवासियों ने भी समर्थन दिया है।

लोधीपुरा में शिव मंदिर के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे महेश सिंह चौहान ने बताया कि लोधीपुरा में दरगाह ए हकीमी द्वारा किसानों, आमजन के रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है। जिससे आमजन को निकलने में तकलीफ होती है। किसानों को घूमकर खेतों में जाना पड़ता है। लोधीपुरा में गंदगी फैली रहती है। सीवरेज का गंदा पानी लोधीपुरा के पास छोड़ दिया गया है। कचरा भी रास्ते में फेंका जाता है। फरवरी 2022 से आज तक मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा- कि जब तक सुनवाई नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

यह बैठे भूख हड़ताल पर

– राकेश तिवारी, महेश चौहान, प्रियांक सिंह, मयूर महाजन, योगेश महाजन, चेतन महाजन।

यह है पूरा मामला

– दरअसल आम रास्तों पर किए गए अतिक्रमण का अतिक्रमण हटाने की मांग लंबे समय क्षेत्रीय रहवासी और संगठन कर रहे हैं, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते अब इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के लोग अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। साथ ही कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होता हड़ताल जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button