Chhattisgarh

अटल परिसर भूमि पूजन के वर्चुअल शुभारंभ में शामिल हुए पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू राम निषाद

धमतरी। सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत अटल परिसर के भूमि पूजन स्थापना लागत राशि 50 लाख रुपए की शिलान्यास के वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री टंकराम वर्मा जी माननीय मंत्री खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री नेहरू राम निषाद जी माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी सांसद महासमुंद, श्री ओंकार जी साहू विधायक धमतरी, श्री अजय चंद्राकर विधायक कुरुद, श्रीमती अंबिका मरकाम जी विधायक सिहावा, श्री विजय देवांगन जी महापौर नगर पालिका निगम धमतरी, श्री अनुराग मसीह जी अध्यक्ष (स्पीकर नगर पालिका निगम धमतरी) की गरिमामय वर्चुअल उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। शासन प्रशासन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button