अटल परिसर के दीवार में गीले प्लास्टर पर ही लगाई जा रही पुट्टी

0 50 लाख रूपये स्वीकृति के बाद भी रही कार्य के गुणवत्ता से खिलवाड़
कोरबा। शहर के सीएसईबी चौक से लगे अप्पू गार्डन के समीप अटल परिसर के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति हुई। कार्य के लिए पर्याप्त स्वीकृत राशि के बाद भी काम में गुणवत्ता की कमी को लेकर स्थानीय लोगाें में नाराजगी देखी जा रही है।

परिसर निर्माण के लिए स्वीकृत कार्यो में दीवार में प्लास्टर के साथ पुट्टी का कार्य कराया जाना है। यह कार्य निर्माण के मानक मापदंड के अनुरूप नहीं हो रहा है। क्षेत्र के निवासी ,राजेश साहू व नवीन देवांगन आपत्ति जताते हुए बताया कि गुणवत्ताहीन कार्य की सूचना संबंधित इंजीनियर को दी जा चुकी है। इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं होना प्रशासनिक नियमों की अवहेलना को दर्शाता है।
शिकायतकर्ताओं को यह भी कहना है कि निर्माण कार्य में निगरानी और गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, गीली दीवारों पर पुट्टी लगाने से यह अधिक समय तक नहीं टिकता। कुछ ही समय में दीवार पर सीलन, पपड़ी और पुट्टी झड़ने जैसी समस्याएं शुरू होने की आशंका बनी हुई है। इससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी होगी, बल्कि भविष्य में परिसर की मरम्मत पर फिर से पैसा खर्च करना पड़ेगा।
शिकायतकर्ताओं में निगम के अधिकारियों से मांग की है कि कार्य की तकनीकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो।