Chhattisgarh
KORBA POLICE TRANSFER : 3 निरीक्षक, 8 SI और 2 ASI का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

कोरबा। जिले में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। एसपी यू. उदयकिरण ने 3 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।
जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें निरीक्षक प्रमोद डनसेना को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है, निरीक्षक मनीषचंद्र नागर को बांगो थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी बांगो की जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक किरण गुप्ता को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। उप निरीक्षकों में रश्मि थामस, नागेश तिवारी, शिवकुमार कोसरिया, सेराफिन केरकेट्टा, उमराव सिंह नेताम, महासिंह धूर्वे, दादूरैया सिंह, सुमनलाल पोया के नाम शामिल है। वहीं सहायक उप निरीक्षक में ओमप्रकाश परिहार और सुकलाल सिदार के नाम शामिल है।
Follow Us