National
अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी का पद
जयपुर ,17 नवंबर। कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी जारी रखने में असमर्थता और अनिच्छा जताई। सूत्रों के अनुसार, माकन ने अपने एक पेज के पत्र में कहा है कि चूंकि भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
इसलिए जितनी जल्दी हो सके एक नए प्रभारी महासचिव का होना अनिवार्य है। मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के समय अजय माकन ने अन्य महासचिवों के साथ पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब उन्होंने राजस्थान के प्रभारी के रूप में बने रहने की अनिच्छा व्यक्त करते हुए एक पत्र भेजा है।
Follow Us