अजनई नहर पर किसानों का प्रदर्शन: तजपुरा के किसान बोले- नहर छूटने के बाद 24 KM लंबी नहर में 5 किलोमीटर ही पहुंचा पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Farmers Of Tajpura Said After Leaving The Canal, Water Reached Only 5 Km In The 24 Km Long Canal

हरदा16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की अजनई उपनहर पर किसानों ने शनिवार शाम को प्रदर्शन कर सिंचाई के लिए पानी देने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि डSम से पानी छूटने के पांच दिनों बाद भी उन्हें 24 किलोमीटर लंबी अजनई उपनहर के अंतर्गत आने वाले गांवों के हजारों किसानों को रवि सीजन की फसल की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

किसानों के प्रदर्शन के बाद टिमरनी तहसीलदार ऋतु भार्गव एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ रोहित सोनी किसानों से चर्चा करने पहुंचे हैं। ग्राम तजपुरा के किसान विजय पटेल का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सिंचाई के लिए पानी की मांग की जा रही है तो वे पुलिस और तहसीलदार को बुलाकर किसानों को पानी देने के बजाय डांट लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 100 से अधिक किसान पानी की मांग को लेकर नहर पर गए थे लेकिन एसडीओ रोहित सोनी ने पुलिस बुलाकर किसानों को डराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 24 किलोमीटर लंबी नहर में डेम से पानी छूटने के 6 दिनों बाद मात्र 4 किलोमीटर एरिये में ही पानी पहुंच पाया है।अगर इस तरह से पानी वितरण किया गया तो क्षेत्र के किसान बोवनी में पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नहर के अंतर्गत बाजनिया, गोदड़ी, काथड़ी, तजपुरा सहित अन्य गांवों से जुड़े करीब डेढ़ हजार किसान है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ सोनी ने बताया कि ओसराबंदी के चलते पानी आने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि डैम से पानी छूटने के बाद तजपुरा तक पानी पहुंचने में करीब 10 दिन लगते हैं। उन्होंने बताया कि तजपुरा तक नहर का पानी पहुचने में करीब 10 दिन लग जाएंगे। फिलहाल अजनई नहर के करीब 7 किलोमीटर क्षेत्र में पानी पहुंच गया है। सभी किसानों को नहर का पानी उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button