नर्मदापुरम में हेलमेट अनिवार्य: पुलिस ने घर से ही शुरू किया बिना हेलमेट जुर्माने का श्रीगणेश, हेलमेट वालों का सम्मान

[ad_1]

नर्मदापुरम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यातायात पुलिस ने कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी का चालान काटा। - Dainik Bhaskar

यातायात पुलिस ने कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी का चालान काटा।

दोपहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य होने के बाद नर्मदापुरम में यातायात विभाग और पुलिस सख्त हो गई है। गुरुवार को शाम 4 बजे यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी ने हेलमेट की चैकिंग शुरू की। एसपी ऑफिस चौराहा और सतरस्ता कोतवाली थाने के सामने चैकिंग की गई। हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माने का श्रीगणेश पुलिस ने अपने विभाग से ही शुरू किया।

डीएसपी ने बताया 15 पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए। जो बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। हेलमेट लगाने वालों को एसडीओपी, यातायात डीएसपी और इंस्पेक्टर ने फूलमाला, गुलाब देकर सम्मान किया। उन्हें कहा कि वे सभी को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। करीब डेढ़ घंटे तक एसपी ऑफिस चौराहा पर चैकिंग के बाद कोतवाली थाने के सामने चैंकिग हुई। वहां बिना हेलमेट लगाने वाले हर गाड़ी को पकड़ा गया। देखते ही देखते एसडीओपी ऑफिस में 50 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो गई। दस्तावेज चेक व हेलमेट होने पर 80 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी ने दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं। एक दर्जन पुलिसकर्मियों से हमने जुर्माना वसूला है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button