Chhattisgarh
अछोटी बूथ में मन की बात कार्यक्रम सुना गया, बूथ प्रभारी के के खेलवार मुख्य रूप से शामिल थे

दुर्ग,30 अप्रैल I जिला अहिवारा विधानसभा बूथ क्रमांक 59 व 60 अछोटी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात का 100 वां कड़ी का प्रसारण सुना गया। मन की बात कार्यक्रम में दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं बूथ प्रभारी श्री के के खेलवार, इन्द्र कुमार कुर्रे,शारदा जांगड़े,सोमकान्त वर्मा,रोशन साहू, कुलदीप साहू,छन्नू साहू,अजय श्रीवास,रोहिणी वर्मा, शान्ति बाई साहू, कमलेश निषाद,मैना यादव, श्यामलाल सिरमौर,छैनेन्द्र सोनवानी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Follow Us