Chhattisgarh

अछोटी गांव में बरगद पेंड़ में दिखे भगवान शिव की आकृति

ग्रामीणों की लगी भींड़
लोग आस्था से जोंड़कर देख रहे हैं

अहिवारा,24अक्टूबर2025/ दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के धमधा जनपद के ग्राम पंचायत अछोटी में आज अशोक साहू के घर के पास स्थित पुराने बरगद पेंड़ के जड़ में भगवान शिव की आकृति दिखाई दे रही है। खबर लगते ही ग्राम वासियों की भींड़ लगी है। लोग इसे आस्था से जोंड़कर देख रहे हैं तथा पूजा पाठ भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button