Chhattisgarh

अचानक हुई भेड़ों की मौत से हड़कम्प ,पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट

बालोद। जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला में भेडों की मौत की रोकथाम करने जिला प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग कार्रवाई कर रहा है। संचालनालय पशु चिकित्सा सेंवाएं छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डां. एम.पी.सरसिहा, डां.वर्षा शर्मा, डां. नलीन शर्मा, डां. रितेश स्वर्णकार ने ग्राम भर्रीटोला पहुंचकर पशुपालक श्यामलाल धनकर से भेंट की।

बीमार भेड़ों की जांच कर रक्त पट्टिका व सीरम सैम्पल लेकर इलाज भी किया गया। पशु चिकित्सा विभाग ने बीमार पशुओं की इलाज व उनके देखरेख करने पशु चिकित्सकों की टीम भी गठित की है। पशु चिकित्सक डां. बीडी साहू, डां. ज्योति साहू, डां. एपी बघेल, डाॅ.. एसके जोशी सहित परिचारक संतोष नारंग, पट्टी बंधक श्यामलाल नारंग की ड्यूटी बीमार भेडों के इलाज के लिए लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button