Chhattisgarh

अघोषित बिजली कटौती की वजह से चांपा की जनता त्रस्त, आए दिन बिना सूचना के रहती हैं बिजली बंद, विधायक व्यास कश्यप ने दी आंदोलन की चेतावनी….

जांजगीर, 21 मई । कोसा कांसा और कंचन की नगरी चांपा की जनता इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से दो चार हो रही हैं, चांपा में आए दिनों बिना सूचना के घंटों विद्युत प्रवाह बाधित रहता है जिससे की आमजन काफी परेशान और आक्रोशित है, जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप ने 13 मई को चांपा विद्युत विभाग के अधिकारियों से भेंट कर उन्हें इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा था ।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा था कि यदि 15 दिवस के भीतर इस समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वह खुद आम जनता के साथ धरने पर बैठेंगे,खैर विधायक जी के ज्ञापन की मियाद पूरी होने में अभी भी 1 सप्ताह का समय बाकी है,देखना दिलचस्प होगा कि विधायक जी के ज्ञापन और चांपा नगर के जनता की समस्याओं को विद्युत विभाग समय रहते सुधार पाता है या नहीं ।

Related Articles

Back to top button