अग्रवाल सामाज के दानशीलता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नया रायपुर में किसी प्रमुख चौक, चौराहे या सरकारी भवन का नामकरण दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर करने की रखी मांग

रायपुर, 04 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को रायपुर में आयोजित अग्रवाल समाज के “दानशीलता दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के निर्माण में सभी समाजों के योगदान की आवश्यकता पर जोर दिया।
अग्रवाल समाज ने रखीं अपनी मांगें
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें नया रायपुर में किसी प्रमुख चौक, चौराहे या सरकारी भवन का नामकरण अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर करने की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा, उन्होंने दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर राज्य स्तर का एक अलंकरण सम्मान स्थापित करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री साय ने समाज की इन मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इन प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करेगी।
समाज को दिया एकजुटता का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा “विकसित भारत के निर्माण में हर समाज का योगदान जरूरी है। उद्योग और व्यापार में अग्रणी अग्रवाल समाज का योगदान सदैव सराहनीय रहा है। सरकार समाज के उत्थान और प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उद्योगों की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है, जिससे व्यापार और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना की घोषणा की, जिसका भूमि पूजन जल्द ही किया जाएगा। यह उद्योग देश का दूसरा सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री हब होगा और छत्तीसगढ़ को औद्योगिक नक्शे पर एक नई पहचान दिलाएगा।