चुनावी आमसभा में पथराव करने वाले 2 गिरफ्तार: पांढुर्ना में पूर्व मंत्री की सभा में हुआ था पथराव, एसपी पहुंचे पांढुर्णा, पुलिस कर रही मामले की जांच

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Stone Pelting Took Place In The Meeting Of Former Minister In Pandhurna, Pandhurna Reached SP, Police Is Investigating The Matter

छिंदवाड़ा43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मेघनाथ वार्ड में पूर्व मंत्री की सभा में पथराव की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इस वारदात में पुलिस ने एफआईआर के बाद चंद घंटों के अंदर दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया है, जबकि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।

यहां बता दें कि शनिवार के दिन पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन पांढुर्णा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मेघनाथ वार्ड में रात सवा ग्यारह बजे के आसपास एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान मंच पर उनके साथ स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिनाक्षी खुरसंगे भी मौजूद थी।

बताया जाता है कि इसी बीच अज्ञात तत्वों ने सभा मंच पर पथराव कर दिया, जिसमें गौरीशंकर बिसेन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमति खुरसंगे और एक अन्य घायल हो गए।

जिनका मुलाहिजा पुलिस ने करा लिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 323, 336 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया है जबकि अन्य की पतासाजी की जा रही है।

इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल पांढुर्णा पहुंचे और मौके का निरीक्षण करने के बाद मातहतों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही ऐसी चूक होने पर जांच के निर्देश देते हुए आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button