अग्निवीरों की 15 जनवरी को ग्वालियर में होगी लिखित परीक्षा: सागर में चौथे दिन सेना भर्ती में शामिल होंगे भिंड और दतिया के युवा, चयनितों को दिए जाएंगे प्रवेशपत्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Youth Of Bhind And Datia Will Be Involved In Army Recruitment On The Fourth Day In Sagar, Admit Cards Will Be Given To The Selected Ones
सागरएक घंटा पहले
सेना भर्ती रैली में शामिल अभ्यार्थियों से बात करते हुए अधिकारी।
सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की प्रक्रिया चल रही है। भर्ती के तीसरे दिन भिंड और पन्ना के युवा शामिल हुए। भर्ती के दौरान मैदान में प्रतिभागियों की दौड़ कराई गई। वहीं शारीरिक माप, लंबी कूद, ऊंची कूद, हाई जंप और अन्य गतिविधियां कराई गई। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों से चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में चयनित हुए पात्र अभ्यर्थियों के लिए आज से लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने लगे हैं।
लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद ही अभ्यार्थी अग्निवीर सैनिक बन सकेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिनों में भर्ती रैली में 18 हजार से अधिक अभ्यार्थियों परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। जिसमें 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

भर्ती रैली में अभ्यार्थियों का सत्यापन करते अधिकारी।
सोमवार को भिंड और दतिया के युवाओं की परीक्षा
10 अक्टूबर सोमवार को भर्ती रैली में भिंड और दतिया जिले के अभ्यार्थियों की अग्नि परीक्षा होगी। भर्ती में भिंड जिले के 3912 और दतिया जिले के 2281 कुल 6193 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बारिश नहीं होने के कारण भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों की दौड़ मैदान में कराई जा रही है। आगामी दिनों में बारिश नहीं होती है तो लगातार मैदान में ही दौड़ आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली में दौड़ के बाद दस्तावेजों का सत्यापन, शारीरिक माप, लंबी कूद, ऊंची कूद, हाई जंप सहित अन्य गतिविधियां कराई जा रही हैं। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।

अभ्यार्थियों की मैदान में कराई गई दौड़।
ब्रिगेडियर ने की भर्ती रैली की समीक्षा
अग्निवीर रैली में सेना के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर दीपेंद्र मनराई उप महानिदेशक भर्ती ने रैली स्थल पर पहुंचकर समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने रैली में भाग लेने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रैली स्थल पर आयोजित हो रही सभी परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
भर्ती में शामिल होने ये दस्तावेज जरूरी
भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने साथ पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र, 10 पासपोर्ट साइज की फोटो, शपथ पत्र साथ लेकर आना होगा।
Source link




