विदिशा में ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाका, VIDEO: आवाज सुन सहमें लोग, चिंगारी से पास की दुकान में भी लगी आग

[ad_1]
विदिशा6 मिनट पहले
विदिशा में एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर में रविवार की रात में जोरदार धमाके होने लगा, काफी देर तक धमाके होने बाद ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। ट्रांसफॉर्मर ऐसे फटता दिखाई दे रहा था जैसे पटाखों की आतिशबाजी की जा रही हो।
शहर के गल्ला मंडी इलाके में मोहनगरी रोड पर लगे एक ट्रांसफॉर्मर में बीती रात अचानक से धमाके होने लगे। ट्रांसफॉर्मर में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार घबरा गए। धमाके के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
ट्रांसफॉर्मर के पास लगी एक दुकान में आग की चिंगारी गिर गई जिससे उसमें आग लग गई थी। बाद में उसे पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ अगर यह दिन में होता तो कोई बड़ी जन हानि हो सकती थी क्योंकि गल्ला मंडी इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है ।
गल्ला मंडी के दुकानदार राजकुमार ने बताया कि देर रात में ट्रांसफॉर्मर में जोरदार ब्लास्ट हुआ वहां से निकाने वाले लोग डर से भागे, फिर काफी देर तक उसमे धमाके होते रहे।
Source link