अगले पड़ाव पर भर्ती सत्याग्रह: दावा- बॉक्सर विजेंद्र सिंह सहित टीवी एक्टर होंगे समर्थन में शामिल, 2 को शुरु होगी भोपाल पैदल यात्रा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Claim TV Actors Including Boxer Vijender Singh Will Be Involved In Support, Bhopal Walking Tour Will Start On 2nd

इंदौरएक घंटा पहले

भर्ती सत्याग्रह, वो बेरोजगार युवा जो अपनी मांगों को लेकर 21 सितंबर से सड़कों पर बैठा हैं। अब ये भर्ती सत्याग्रह अपने अगले पड़ाव की ओर है। सड़कों से उठकर ये बेरोजगार युवा भोपाल जाने की तैयारी में है। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर युवाओं का समूह बड़ी संख्या में एकत्रित होकर यहां से रवाना होगा।

बेरोजागार युवा पैदल ही इंदौर से भोपाल कूज करेंगे। खासबात ये है कि इनके समर्थन में बॉक्सर विजेंद्र सिंह, टीवी एक्टर सुशांत सिंह, निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के यूथ आइकॉन सहित अन्य सदस्य समर्थन करने आ रहे हैं। अब ये आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर के बाद ये आंदोलन बालाघाट और खंडवा में भी शुरू हो चुका है।

बेरोजगार युवाओं की मांगें।

बेरोजगार युवाओं की मांगें।

ये है इन बेरोजगार युवाओं की मांग

– MPPSC की 2019, 20, 21 की भर्ती पूरी करने। – OBC आरक्षण का मुद्दा हल करने। – व्यापमं में 1 लाख पदों की भर्ति पूरी करने। – 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती व आउट सोर्सिंग बंद करने। – शिक्षक वर्ग 1, 2, 3 की पद वृद्धि व भर्ती करने। – रिटार्यमेंट की उम्र 58 वर्ष करने।

ताली-थाली बजाकर भी कर चुके है प्रदर्शन।

ताली-थाली बजाकर भी कर चुके है प्रदर्शन।

रैलियों से लेकर ताली-थाली भी बजाई पर नहीं हुई सुनवाई
बेरोजगार युवाओं ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए भोलाराम उत्साद मार्ग से लेकर कभी कलेक्टर ऑफिस तक तो कभी आसपास के क्षेत्र में रैलियां निकाली। कोरोना को भगाने के लिए जिस प्रकार ताली-थाली बजाई गई वैसे ही GO बेरोजगारी GO के नारे लगाते हुए ताली-थाली बजाई। क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया। सत्याग्रह स्थल पर ही जेल का रूप देकर खुद को कैदी भी बताया। मगर इन सब के बावजूद सरकार ने उनकी नहीं सुनी।

इस तरह भर्ती सत्याग्रह में कर चुके है प्रदर्शन।

इस तरह भर्ती सत्याग्रह में कर चुके है प्रदर्शन।

पूर्व सीएम ने किए ट्विट, सीएम को लिखा लेटर

भर्ती सत्याग्रह ने प्रदेश की राजनीति में हलचल ज़रुर मचा दी। इंदौर में चल रहे इस भर्ती सत्याग्रह को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर भर्ती सत्याग्रह और बेरोजागार युवाओं के समर्थन में कुछ ट्विट भी गए। इसके साथ ही एक लेटर भी सोशल मीडिया पर सामने आया। बेरोजगार युवाओं ने कहा ये पूर्व सीएम कमलनाथ ने ये लेटर सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है।

बॉक्सर से लेकर टीवी एक्टर भी समर्थन में

NEYU ( नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के राधे जाट ने कहा कि भर्ती सत्याग्रह के अगले पड़ाव में बेरोजगार युवा 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर भोपाल कूच करेंगे। करीब 15 KM का सफर रोजाना तय कर भोपाल पहुंचेंगे। इसकी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। 2 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे पैदल यात्रा शुरु होगी। इस यात्रा को समर्थन करने के लिए बॉक्सर विजेंद्र सिंह, टीवी एक्टर सुशांत सिंह, निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के यूथ आइकॉन सहित अन्य लोग समर्थन के लिए आ रहे हैं।

ये भी पढ़े

“बेरोजगार युवा बोले – GO बेरोजगारी GO”:सड़क पर उतरे सैकड़ों बेरोजगार, 7 Km तक पैदल मार्च, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

“बेरोजगारों के भर्ती सत्याग्रह का साइंस”:100 वॉलेंटियर्स रातभर करते हैं पहरेदारी, कोचिंग, पढ़ाई के बाद कर रहे सत्याग्रह

40 पार फिर भी बेरोजगार, अब तो सुनो सरकार:इंदौर में छलका युवाओं का दर्द, परिवार के भरोसे चल रही जिंदगी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button