अखिल भारतीय समाचार पत्र विक्रेता सम्मेलन का आयोजन धनबाद में

धनबाद, 13 अगस्त 2025: अखिल भारतीय समाचार पत्र विक्रेता सम्मेलन का आयोजन 16 और 17 अगस्त को धनबाद के बुद्धा लॉन, हीरक रोड, सुगियाडीह में किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश के 22 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी के बाद व्यापार में आए बदलाव, भविष्य की चुनौतियों और विक्रेताओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। 16 अगस्त को सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 11 बजे हब इंडिया रियलिटी के पंकज कुमार और स्थानीय संगठन के संरक्षक रणविजय सिंह करेंगे।
इसके बाद, देश भर के संगठन प्रतिनिधि और प्रिंट मीडिया के पदाधिकारी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। दोपहर के सत्र में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे। 17 तारीख को आमंत्रितों के सम्मान में वितरक सम्मान रैली का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्मेलन के आयोजन को राष्ट्रीय वितरक मंच एवं धनबाद समाचार पत्र विक्रेता समिति की ओर से समिति अध्यक्ष राम रक्षा सिंह ने स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के प्रतिनिधि भाग लेंगे और विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।