Chhattisgarh

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने किया दर्शन श्री दूधाधारी मठ में

रायपुर, 13 जुलाई । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के पदाधिकारीयों ने श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचकर भगवान श्री रघुनाथ जी, श्री स्वामी बालाजी भगवान एवं श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने उन्हें स्थान के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का परिचय कराया।

अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि- श्री दूधाधारी मठ के महान परंपराओं के संवाहक होने का उत्तरदायित्व मुझे प्राप्त हुआ है, यह भगवान श्री बालाजी एवं इस मठ के सभी पूर्वाचार्यों की कृपा है। उनके आशीर्वाद से जो भी सेवा कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है उसे पूर्ण करने का हर संभव प्रयत्न करता हूं। इस अवसर पर छुईखदान राजपरिवार से लाल जी के वैष्णव ने कहा कि – *राजनांदगांव एवं डोंगरगांव क्षेत्र के अनेक वैष्णव परिवार के कार्यक्रम में मुझे जाने का अवसर मिलता है मैंने वहां देखा है कि लोग भगवान की पूजा के स्थान में राजेश्री महन्त जी महाराज का भी फोटो रखे हुए हैं मैंने उनसे पूछा भी की आप लोग उन्हें जानते हैं ? तब उन लोगों ने कहा कि – हमने केवल उनका नाम सुना है,उनके प्रति श्रद्धा का भाव मन में है, उन्हें हम अपना गुरु मानकर उनकी पूजा करते हैं।


इस अवसर पर विशेष रूप से विष्णुदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ,यू के स्वामी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पी एल बैरागी महासचिव, राकेश दास प्रदेश अध्यक्ष ,राघवेन्द्र दास, प्रज्ञा निर्वाणी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दिनेश बैरागी ,विद्या वैष्णव , मनोहर दास,सुमन शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी तथा मुख्तियार सुखराम दास जी, रामछबि दास जी, निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सौरभ निर्वाणी ने किया, दर्शन पूजन के उपरांत सभी आगंतुक अतिथियों ने मठ में भोजन प्रसाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button