Chhattisgarh

अखण्ड ब्राम्हण महिला समाज का सखी मिलन समारोह सम्पन्न

कोरबा,14 सितंबर (वेदांत समाचार) । अखण्ड ब्राम्हण समाज महिला प्रभाग जिला कोरबा का सखी मिलन समारोह होटल श्री गणेश इन में विगत दिवस संपन्न हुआ , उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रतिभा निखिल शर्मा पार्षद एवं कामायनी दूबे द्वारा भगवान परशुराम जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम मे समाज तथा संगठन को मजबूत बनाए रखने के साथ गीत संगीत और नृत्य गान कर हर्षोल्लास के साथ सखी मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम मे महिला प्रभाग बिलासपुर के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिती रही, उक्त आयोजन के बारे मे जिला कोरबा महिला प्रभाग की जिला अध्यक्ष पावस शुक्ला द्वारा जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को भव्य रुप से सफल बनाने में महिला प्रभाग से सखी,प्रीति शुक्ला,निधि तिवारी,सोमा शर्मा,निशा पांडेय,उषा किरण ,पुष्पा तिवारी ,खुशबू तिवारी, प्रभा पाठक ,आकांक्षा शुक्ला,सकुन तिवारी,सोनल तिवारी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button