Chhattisgarh

अखण्ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत में जाकर लोगों की उमड़ी भीड़, आस्था की बहती गंगा में डुबकी लगाई

ग्राम – भड़ेसर, कुदरी, घुठिया, मुनुन्द, बिरगहनी, पुटपुरा, बोड़सरा, भाठापारा-जांजगीर क्षेत्र में चल रहे अखण्ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत में जाकर आस्था की बहती गंगा में डुबकी लगाई

जांजगीर, 21 फरवरी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी द्वारा ग्राम – भड़ेसर, कुदरी, घुठिया, मुनुन्द, बिरगहनी, पुटपुरा, बोड़सरा, भाठापारा-जांजगीर क्षेत्र में चल रहे अखण्ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत में सम्मिलित होकर आस्था की बहती गंगा में डुबकी लगाई एवं कहा कि गांवों एवं घरों में होने वाले अखण्ड नवधा रामायण का हमारी संस्कृति में विशिष्ट स्थान हैं, अखण्ड नवधा रामायण के माध्यम से हमें भगवान श्री रामचन्द्र जी जीवन के बारे में जानने को मिलता है, भगवान श्रीराम चन्द्र जी का जीवन से हमें बुराई के मार्ग को छोड़कर अच्छाई के मार्ग में चलने की प्रेरणा मिलती हैं। रामायण हमें अपने कत्वर्य का पालन एवं अनुशासन में रहना सिखाती है, रामायण हमें अपने जीवन में सभी से सामान एवं सम्यक व्यवहार सभी से विनम्र व्यवहार बड़ा हो या छोटा सबको सम्मान देना सभी से विनम्र आचरण करने एवं किसी से ऊंच-नीच की भावना नही रखने की सीख देता है। अखण्ड नवधा रामायण एवं श्रीमद भागवत कथा सुनने से मन में सकारात्मकता आती हैं।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने गांवों में अखण्ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कराने के लिए आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं गांव की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की।

Related Articles

Back to top button