Chhattisgarh

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आंवला वृक्ष के पूजन एवम वृक्ष के समीप किया गया भोज का कार्यक्रम

कोरबा, 07 नवंबर । अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आंवला वृक्ष के पूजन एवम वृक्ष के समीप भोज का कार्यक्रम कोरबा इकाई के द्वारा परशुराम भवन में गत दिवस आयोजित किया गया । नारी शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव प्रीति शुक्ला ने बताया कि सनातन धर्म रक्षार्थ एवम उत्थान हेतु संगठन द्वारा प्रति वर्ष की भांति आंवला वृक्ष के षोडशोपचार पूजन पश्चात बहनों के द्वारा कच्चा सूत से वृक्ष के 108 परिक्रमा भागवत भजन के साथ किया गया ततपश्चात आंवला वृक्ष के समीप उपस्थित सभी सदस्यो ने भोज किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया विशिष्ट अतिथि देवेन पांडे चित्रा तिवारी,डॉ एस के शर्मा, राजकुमारी तिवारी,किशोर शर्मा,कामायनी दुबे। समाज के उपस्थित लोगों को प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने संबोधित करते हुए संगठन द्वारा विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर में आयोजित विप्र युवक युवती एवम कात्यायनी तथा परित्यक्ता परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला एवम सभी सदस्यो को संगठित होकर समाज एवम राष्ट्र उत्थान हेतु कार्य करने के लिए आह्वान किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन निधि तिवारी ने किया एवम आभार प्रदर्शन प्रीति शुक्ला ने किया ।उपरोक्त कार्यक्रम ज़िलाध्यक्ष पावस शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष निधि तिवारी सचिव सीमा दुबे,कोषाध्यक्ष ख़ुशबू तिवारी पुष्पा तिवारी शकुन तिवारी सोनल तिवारी शोमा शर्मा सौम्या मिश्रा निशा दीवान कुसुम द्विवेदी ऊषा पांडे श्रीमती चमेली अनुपमादुबे ताराशर्मा निशा पाण्डेय। माननोमन तिवारी दिलीप दुबे योगेशदुबेजीउपस्थित तिवारी जी थे उपरोक्त जानकारी जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दिया ।

Related Articles

Back to top button