Chhattisgarh
अक्षिता कनोजिया 93.16 प्रतिशत के साथ शाला में रही प्रथम

भिलाई । माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024 में एंजेल वैली स्कूल हुडको भिलाई अंग्रेजी माध्यम में कक्षा दसवी का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । अक्षिता कनोजिया ने 93.16 प्रतिशत अंको के साथ शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अक्षिता ने गणित विषय में 100 में से 99 एवं इंग्लिश और हिंदी विषय में 100 में 98 अंक प्राप्त किये। रोशन छाती 85 प्रतिशत ने द्वितीय एवं इश्वरी तांडी 70.6 प्रतिशत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं प्रभारी प्राचार्य सुष्मिता दास ने इस सफलता पर बधाई दी।
Follow Us