अकोड़ा में 434.78 लाख की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज: MLA बोले- भवन के अभाव में नौजवानों के भविष्य के साथ समझौता नहीं

[ad_1]

भिंड7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भूमि पूजन करते हुए एमएलए संजीव सिंह कुशवाह। - Dainik Bhaskar

भूमि पूजन करते हुए एमएलए संजीव सिंह कुशवाह।

भिण्ड जिले के नगर पंचायत अकोड़ा में स्नातक की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां जल्द ही सरकारी कॉलेज का निर्माण होगा। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के अकोड़ा में डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। डिग्री काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। ये महाविद्यालय 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार की राशि बनकर तैयार होगा, जो दो मंजिला होगा जिसमें 9 कक्षाएं संचालित होगी।

भूमिपूजन पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि अब उच्च शिक्षा के लिए बालक-बालिकाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपको ज्ञात हो कि नगर पंचायत सहित आसपास अंचल में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक भी महाविद्यालय नहीं था। सन् 2013 में शासन द्वारा नगर पंचायत में महाविद्यालय की स्वीकृति तो मिल गई लेकिन उसका भवन बना था। इस बीच बच्चों को हायर सेकेण्डरी स्कूल अकोड़ा के दो कमरों मेें कॉलेज की कक्षाएं लगानी पड़ी। ये कक्षाएं भवन के अभाव में सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी। शासन द्वारा बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को गति मिली, जिसका भूमिपूजन किया गया।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनकी शिक्षा में कोई अड़चनें नहीं आएंगी। बालिकाओं को भी शिक्षा के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा का कोई भी व्यक्ति क्षेत्र विकास और अपनी समस्या को लेकर व्यक्तिगत रूप से कभी भी उनसे मिल सकता है। उनके द्वारा मदद के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सन् 2013 के बाद भवन का निर्माण न होना पूर्व में रहे प्रतिनिधियां की खामियां रही है। जिन्होंने कभी भी भिण्ड विधानसभा में विकास के लिए प्रयास नहीं किए। आप जल्द ही कॉलेज की बिल्डिंग बनी हुई देखेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल, नगरपालिका भिण्ड के अध्यक्ष सुनील बाल्मीक, महाविद्यालय के प्राचार्य डीएस तोमर, पीआईयू एसडीओ पंकज परिहार, जिला पंचायत सदस्य नीतू यादव समेत नागरिकगण मौजूद रहे।

महाविद्यालय की रूप रेखा:

यह महाविद्यालय दो मंजिला होगा, जिसमें 5 कक्षाएं भूतल एवं 4 कक्षाएं प्रथम तल में निर्माण की जाएगी। एक एनसीसी एवं एक एनएसएस कक्ष रहेगा, साथ ही एक प्रयोगशाला तथा एक रैम्प बनाई जायेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button