अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर 2025 — जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकलतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4400 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अकलतरा थाना पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए बरगंवा निवासी गोपाल श्रीवास (52 वर्ष) को पकड़ा। आरोपी के पास से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 544/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास मिश्रा एवं आरक्षक भूषण राठौर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




