Chhattisgarh

अकलतरा तहसील का नकल शाखा बना जरुरतमंदो के लिए मुसीबत, प्रभारी मनीराम खांडेकर रहते हैं नदारद, जिम्मेदार मौन

अकलतरा, जांजगीर-चांपा: जिले की अकलतरा तहसील की नकल शाखा इन दिनों आम जनता के लिए सिरदर्द बनी हुई है। दस्तावेजों का नकल लेने के लिए दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें समय पर नकल नहीं मिल पा रही है। तकनीकी दिक्कतें, स्टाफ की कमी और लापरवाह रवैये के चलते आम नागरिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ उस समय हो रहा है जब राज्य में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। शासन-प्रशासन की योजनाओं और सेवाओं को जनता तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है। नकल शाखा की यह दुर्दशा आम जनता के धैर्य की परीक्षा ले रही है।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शाखा प्रभारी मनीराम खांडेकर नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं या फिर आमजन से बात करने को तैयार नहीं होते। शिकायत करने पर जवाब मिलता है – “जो करना है, कर लो।” ऐसे में जनता अब मुखर हो गई है और कलेक्टर व प्रभारी मंत्री से शिकायत करने की तैयारी में है।

जनता का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अकलतरा तहसील की यह लापरवाही न केवल प्रशासन की छवि खराब कर रही है, बल्कि जनता के अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है। सुशासन की बात करने वाले अब जवाब दें – जब आम जनता ही तड़प रही हो, तो कैसा सुशासन?

Related Articles

Back to top button