अंधेरे में मनेगी 55 हजार पेंशनधारियों की दीवाली!: फण्ड नहीं होने से अटका भुगतान; शुक्रवार को MPEB पर देंगे धरना

[ad_1]

गुना39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिजली विभाग पर प्रदर्शन करते पेंशनभोगी। - Dainik Bhaskar

बिजली विभाग पर प्रदर्शन करते पेंशनभोगी।

बिजली विभाग के विखण्डन के बाद विभिन्न क्षेत्रों से रिटायर्ड कर्मियों का उनका पेंशन भुगतान अटक गया है। दीपावली तक भी भुगतान न होने की संभावना बनी हुई हैं। बिजली कंपनी का सर्वोच्च प्रबंध संचालन पर्याप्त बजट न होना बता रहा है। राज्य सरकार ने सब्सिडी भी नहीं दी है। इस पर पेंशनभोगी खासे नाराज हैं। शुक्रवार को पेंशनभोगी विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरना देंगे।

मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रदेश सचिव नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि प्रदेश भर में 55 हजार पेंशनभोगियों का भुगतान अटक गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में भारी भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, घटिया खरीदी और घूसखोरी के चलते विभाग की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। इसकी गाज पेंशन भोगियों पर डाल दी गई है। जबकि ठेकेदारों को सभी भुगतान समय पर किए जा रहे हैं।

संगठन के प्रांतीय सचिव नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पेंशनभोगियों का भुगतान रोका गया हो। उन्होंने कहा की वर्तमान प्रबंधन न केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है, बल्कि हज़ारों-करोड़ों रुपयों का घोटाला कर रहे हैं। इसकी जजांच सेंट्रल लेवल पर ऑडिट के जरिए होना चाहिए। उन्होंने पांच हजार करोड़ के पेंशन फंड का निर्माण करने की मांग करते हुए तुरंत पेंशन भुगतान करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button