अंधेरे में खंडवा का लेडी बटलर: 4 घंटे से बिजली गुल, टॉर्च की लाइट में प्रसूताओं का इलाज; जिम्मेदार प्राइवेट प्रैक्टिस में व्यस्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Power Failure For 4 Hours, Treatment Of Pregnant Women In Torch Light; Engaged In Responsible Private Practice

खंडवा8 घंटे पहले

खंडवा के महिला अस्पताल में अंधेरा। वीडियो पर क्लिक करके देखें।

खंडवा के जिला महिला चिकित्सालय (लेडी बटलर) में बीते 4 घंटे बिजली गुल है। दोपहर बाद से पंखों ने हवा देना बंद कर दिया। आपातकालीन स्थिति में जनरेटर जैसी तमाम सुविधाएं हैं, लेकिन किसी जिम्मेदार ने अब तक सुध नहीं ली है। प्रसूताओं का इलाज टॉर्च की लाइट में हो रहा है। नर्सिंग स्टाफ भी परेशान हैं, मोबाइल के उजाले में इंजेक्शन लगा रहे हैं।

प्रसूताओं के परिजन का कहना है कि, दोपहर 2 बजे से लेडी बटलर में लाइट नहीं है। जबकि बाजू में जिला अस्पताल व नंदकुमार सिंह मेडिकल कॉलेज में बिजली है। सिर्फ आफत है तो महिला चिकित्सालय में। 4 घंटे हो चुके हैं। शाम के समय से मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है। प्रसव नहीं हो पा रहे हैं, बिजली बंद होने से ओटी भी बंद पड़ी है।

प्राइवेट प्रैक्टिस मरीजों पर पड़ रही भारी

डॉक्टर्स समेत लेडी बटलर के कर्ता-धर्ताओं की प्राइवेट प्रैक्टिस मरीजों पर भारी पड़ रही है। कोई भी जिम्मेदार यहां की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देता है। यहीं वजह है कि आए दिन प्रसूताएं दम तोड़ रही है। किसी की लोहारी नाका तो किसी की अन्य जगह की रसीद फट रही है। इधर, मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ का कहना है कि, उन्हें बिजली गुल होने के बारे में जानकारी नहीं है। न ही लेडी बटलर से इस संबंध में किसी ने सूचना दी। अस्पताल में जनरेटर उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button