अंधेरा पसरा: निगम ने नहीं भरा बिजली बिल, कई आंखों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे गए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Corporation Did Not Pay The Electricity Bill, The Street Light Connections Were Cut On The Roads Of Many Eyes.

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • नॉर्थ और ईस्ट डिवीजन के दायरे में आने वाले पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों की सड़कें भी शामिल

नए एवं पुराने शहर की ज्यादातर सड़कों पर अंधेरा पसर गया है। इसकी वजह यह है कि बिजली कंपनी ने इन इलाकों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 2 महीने से नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के बकाया का भुगतान नहीं किया है। नए शहर के दायरे में आने वाले साउथ डिवीजन की स्ट्रीट लाइट के दो करोड़ रुपए बकाया है।

नॉर्थ और ईस्ट डिवीजन के दायरे में आने वाले पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों की सड़कें भी शामिल हैं। नए शहर के शिवाजी नगर, 7 नंबर स्टॉप, मानसरोवर, अरेरा कॉलोनी, दस नंबर स्टॉप, अरेरा हिल्स सहित कई आंखों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली कंपनी ने स्ट्रीट लाइट के अलावा बकाया का भुगतान नहीं करने के कारण कई वार्ड कार्यालयों के कनेक्शन भी काट दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button