अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन: छात्राओं ने चित्रकला विधा में ऑन द स्पाट पेंटिंग, नृत्य और गायन प्रतियोगिता

[ad_1]

खरगोन8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। छात्राओं ने चित्रकला विधा में ऑन द स्पाट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, रंगोली, नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

आयोजन के दौरान युवा उत्सव प्रभारी डॉ. पवन नामदेव और प्रो. ममता गोयल ने होने वाली विधाओं पर चर्चा करते हुए नियमों और विवरण प्रस्तुत किया। विधाओं का शीर्षक आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ एमके गोखले ने की और वरिष्ठ प्राध्यापक प्रीति राठौर ने सभी का स्वागत किया।

यह रहे विजेता
चित्रकला विधा के अंतर्गत ऑन द स्पॉट पेंटिंग में सुनिता अलावे, पोस्टर मेकिंग में अंजुम पठान, मेहंदी में टीना पंवार, रंगोली में दीपिका महेश, समूह लोक नृत्य में सीमा कोडे एवं ग्रुप, एकल गायन सुगम में सुनीता अलावे और समूह गायन में सुनीता अलावे और ग्रुप प्रथम रहा। कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर अभियान में आयोजन भी किया। जिसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति शासन की योजना की जानकारी दी गई। जिसमें खुद का व्यवसाय व लघु उद्योग स्थापित करने का मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सेवंती डावर ने किया व आभार डॉ अनुराधा ठाकुर ने माना।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button