अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड में डी.ए.वी. कुसमुण्डा की छात्रा लावण्य प्रधान को स्वर्ण पदक

कोरबा। हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड–2025 प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कुसमुण्डा (जिला–कोरबा, छत्तीसगढ़) की कक्षा 9वीं की छात्रा कु. लावण्य प्रधान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा सम्मान एवं नकद पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

यह सम्मान 29 जनवरी 2025 को तीन मूर्ति भवन स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनोद नारायण इंदूरकर, अध्यक्ष — सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पाटिल प्रांजल लहेंसिंह (आईएएस) — अतिरिक्त शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, डॉ. पूरण चंद्र टंडन — निदेशक, भारतीय अनुवाद परिषद, नई दिल्ली तथा डॉ. कैलाश जाधव — संयोजक, गोवा हिन्दी अकादमी, गोवा शामिल रहे।
हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार तिवारी, महासचिव कल्पना शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष संदेश डबास सहित सदस्यगण सफलता गौतम, अमित शर्मा, कुसुमपाल कश्यप, मनोज तंवर, अरविंद शर्मा तथा चयन समिति के सभी निर्णायक मंडल एवं उपस्थित प्रबुद्धजनों ने छात्रा लावण्य प्रधान को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होकर कु. लावण्य प्रधान ने स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने चयन समिति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“यह पुरस्कार मैं अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य महोदय को समर्पित करती हूँ। उनके सतत मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी। यह सम्मान मुझे भविष्य में हिन्दी भाषा की सेवा तथा अपनी संस्कृति के गौरव को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”










